MP News: MP किसानों को 21वीं किस्त का इंतजार, जल्द आएगी राहत

 MP News: MP किसानों को 21वीं किस्त का इंतजार, जल्द आएगी राहत

 MP News: MP किसानों को 21वीं किस्त का इंतजार, जल्द आएगी राहत

 MP News: मध्यप्रदेश के 80 लाख से ज्यादा किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। पिछली किस्त अगस्त में आई थी। अब उम्मीद है कि नवंबर में 2000 रुपये की राशि किसानों के खातों में आएगी, जिससे खेती के खर्चों में राहत मिलेगी।

किसानों को बेसब्री से इंतजार

मध्यप्रदेश के करीब 80 लाख से ज्यादा किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं। इस योजना के तहत हर किसान को सालभर में 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है, जो तीन किस्तों में सीधे उनके खाते में पहुंचती है। यह राशि छोटे और सीमांत किसानों के लिए खेती के खर्च जैसे बीज, खाद और सिंचाई में बड़ी मदद बनती है।

 

PM Kisan Yojana: महीनेभर के बाद किसानों के खाते में आएंगे 2 हजार रुपये! ऐसे  चेक करें आपको मिलेंगे या नहीं - PM Kisan Yojana Pradhanmantri Kisan Samman  Nidhi Yojana Farmers will

कब आएगी 21वीं किस्त?

किसान अब 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। पिछली यानी 20वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त 2025 को वाराणसी से जारी की थी। उस दौरान 9.71 करोड़ किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये भेजे गए थे, जिसमें मध्यप्रदेश के 83 लाख किसान भी शामिल थे। अब उम्मीद है कि नवंबर में यह नई किस्त जारी की जाएगी।

 अब नजर मोबाइल पर

फसल कटाई जारी है, त्योहार भी गुजर चुके हैं, लेकिन किसानों की निगाहें अब मोबाइल पर टिकी हैं। गांवों में चर्चा है कि “कब आएंगे दो-दो हजार रुपये?” किसान चाहते हैं कि सरकार जल्द ही राशि जारी करे ताकि खेतों के खर्चों में कुछ राहत मिले।

PM-KISAN मोबाइल ऐप में अब आपके चेहरे से होगी पहचान, शुरू हुई फेस ऑथेंटिकेशन  सुविधा - pm kisan mobile app will now be recognized by your face-mobile

ऐसे करें किस्त का स्टेटस चेक

किसान pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर यह देख सकते हैं कि पैसा आया या नहीं। जो किसान अभी योजना से नहीं जुड़े हैं, वे ‘न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन’ के जरिए आवेदन कर सकते हैं। अब फेस ऑथेंटिकेशन से e-KYC भी आसान हो गया है। सरकार जल्द किस्त जारी कर सकती है, जिससे किसानों के चेहरे पर फिर मुस्कान लौटेगी।

यह भी पढ़े:  MP News: MP में सर्दी का असर, स्कूल टाइमिंग में बड़ा बदलाव

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें