विंध्य : सिंगरौली जिले में आशा कार्यकर्ताओं का खुला मोर्चा
विंध्य : विंध्य के सिंगरौली जिले में आशा कार्यकर्ताओं ने बीसीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं ने बीसीएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है. आखिर आशा कार्यकर्ताओं ने बीसीएम पर यह आरोप क्यों लगाए हैं.
सिंगरौली जिले में इन दिनों आशा कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. और बीसीएम से परेशान आशा कार्यकर्ताओ ने पर्यवेक्षक के साथ मोर्चा खोल दिया हैआपको बता दे जिले के देवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर में पदस्थ बीसीएम राजेश शाह की तानाशाही और भ्रष्ट रवैये से तंग आकर कई आशा कार्यकर्ताओ और सहयोगियो ने पर्यवेक्षक के साथ मोर्चा खोल दिया है.
इनका आरोप है कि बीसीएम राजेश शाह वेतन देने के नाम पर अवैध वसूली करते हैं,जो आशा कार्यकर्ता पैसा नही देती उनके वेतन की राशि बजट की कमी का हवाला देकर काट ली जाती है, पर्यवेक्षक आरपी शुक्ला ने आरोप लगाया है, कि समिति सदस्यों की नियुक्ति के बाद सूची जारी करने के लिए भी बीसीएम द्वारा पैसों की डिमांड की जाती है.
जिससे तंग आकर आज आशा कार्यकर्ताओं ने बीसीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साथ ही कहां की यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो 10 जुलाई के बाद कलेक्टर से मिलकर हम लोग आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे आई सुनते हैं. आशा कार्यकर्ताओं को पूरे मामले पर उनका क्या कुछ कहना है.

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |