Search
Close this search box.

Rewa News : केंद्रीय जेल रीवा में कैदियों को दिया गया स्वरोजगार का प्रशिक्षण

Rewa News : केंद्रीय जेल रीवा में कैदियों को दिया गया स्वरोजगार का प्रशिक्षण

Rewa News : केंद्रीय जेल रीवा में कैदियों को दिया गया स्वरोजगार का प्रशिक्षण

Rewa News : केन्द्रीय जेल रीवा में जेल प्रशासन के सहयोग से यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा संचालित आरसेटी ने बंदियों को स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया। इस संबंध में जेल अधीक्षक सतीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि , अपनी सजा पूरी करने के बाद बंदी जब जेल से बाहर जाएंगे तो उन्हें सामान्य जीवन जीने एवं आर्थिक सहयोग के लिए स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Image source:google

Rewa News : जेल में आयोजित स्वरोजगार प्रशिक्षण में 22 महिला बंदियों को खिलौना बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इसी तरह 35 पुरूष बंदियों को स्क्रीन प्रिंटिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इस सात दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय खरे ने किया।

कार्यक्रम में आरसेटी के संचालक एमजे राय, प्रशिक्षक अखिलेश मिश्रा, प्रशिक्षक श्रीमती सुहाना त्रिपाठी तथा प्रशिक्षक राकेश मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उप जेल अधीक्षक संजीव कुमार गेदले, योगेन्द्र परमार तथा जेल के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसे भी  पढ़े : Rewa News : रीवा व्यापारियों की दुकान पर चला बुलडोजर , ‘सबका साथ सबका विकास’ के नाम पर हुआ धोखा |

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें