Rewa News: रीवा सांसद बोले अब लड़कियां भी कर रहीं नशा

 Rewa News: रीवा सांसद बोले अब लड़कियां भी कर रहीं नशा

 Rewa News: रीवा सांसद बोले अब लड़कियां भी कर रहीं नशा

Rewa News: रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि अब सिर्फ लड़के ही नहीं, लड़कियां भी नशे की गिरफ्त में हैं। नशा रोकने की जिम्मेदारी पुलिस या नेताओं की नहीं, परिवारों की है। माता-पिता बच्चों के साथ समय बिताएं, तभी समाज से नशा खत्म होगा।

स्थापना दिवस पर बोले जनार्दन मिश्रा

मऊगंज में शनिवार को आयोजित मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने समाज में बढ़ते नशे पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि “यह मत समझिए कि केवल लड़के ही पीते हैं, अब तो लड़कियां भी नशा कर रही हैं।” सांसद मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि नशे पर रोक सिर्फ पुलिस, प्रशासन या नेताओं के भरोसे संभव नहीं है, बल्कि इसके लिए परिवारों को जिम्मेदारी उठानी होगी।

माता-पिता बच्चों के साथ बैठना शुरू करें

सांसद मिश्रा ने कहा कि पहले परिवार साथ बैठकर भोजन करते थे, जिससे बच्चों के व्यवहार और दिशा का पता चलता था। लेकिन अब माता-पिता ने बच्चों के साथ बैठना छोड़ दिया है, जिसके कारण वे गलत रास्ते पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि अभिभावक रोजाना बच्चों से बातचीत करें तो यह समझ पाना आसान होगा कि बच्चा सही राह पर है या नहीं।

नशे की लत से उबरना कठिन है

मिश्रा ने चेतावनी दी कि अगर कोई बच्चा छह महीने तक कोरेक्स जैसे नशे का आदी हो जाए, तो उसे सुधारना बेहद मुश्किल होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी वर्ग को निशाना बनाना नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करना है। सांसद ने कहा कि लड़के और लड़कियां दोनों ही नशे की प्रवृत्ति में बढ़ोतरी कर रहे हैं, और इसका कारण अभिभावकों की लापरवाही है।

यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा सैनिक स्कूल में इतिहास दोहराया दो दोस्तों की जोड़ी बनी सेना की शान

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें