Rewa News : BSP पूर्व सांसद का विवादित बयान, साजिश या संयोग?
Rewa News : मऊगंज में हुई हिंसा को लेकर रीवा के पूर्व बीएसपी सांसद बुद्धसेन पटेल ने विवादत बयान दिया है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. आदिवासी समाज को संबोधित करते हुए उन्होंने हिंसा को मान-सम्मान और बदले की घटना हैं
साजिश या संयोग?
बीते कुछ दिन पहले मऊगंज के गड़रा गांव में हुई हिंसा के बाद हालात अभी सामान्य नहीं हो पाए हैं इसी बीच मऊगंज हिंसा को लेकर रीवा के पूर्व बीएसपी सांसद बुद्धसेन पटेल ने विवादत बयान दिया है. उनके इस विवादित बयान का वीडियो भी सामने आया है .बसपा और आदिवासी संगठन के लोगों द्वारा मऊगंज हिंसा को लेकर आईजी को ज्ञापन सौंपा गया।
पूर्व सांसद का बयान
आदिवासी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए बुद्धसेन पटेल ने कहा- हम उसे धन्यवाद देते हैं जिसने अपने मान-सम्मान और बाप के बदले के लिए इस घटना को किया है। इसी की जरूरत है। कब तक सहते रहोगे, कब तक मां-बहन और बेटियों की इज्जत लुटवाते रहोगे, उन लोगों के भीतर का जज्बा जाग गया।
पूर्व सांसद पर भड़काऊ भाषण का आरोप
पूर्व सांसद के भड़काऊ भाषण पर रीवा के एडवोकेट बीके माला ने आरोप लगाया है कि जिस भड़काऊ भाषण का वीडियो सामने आया है, उसे देखकर कोई भी कह सकता है कि बुद्धसेन पटेल दो समुदायों के बीच हिंसा भड़काने की साजिश रच रहे हैं।
यह भी पढ़े : Mp News : पाली ब्लॉक में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश, सरकारी राशि की भारी हेराफेरी

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |