Rewa News : यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए अभियान शुरु

रीवा न्यूज़ : यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए अभियान शुरु

Rewa News : यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए अभियान शुरु

Rewa News : रीवा में सड़क यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए शनिवार से अभियान की शुरुआत कर दी गई है . जिसके तहत नगर निगम और यातायात पुलिस की टीम ने मिलकर पुरे शहर में घूमकर निरीक्षण किया . डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने शुक्रवार को पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की . जिसमें उन्होंने मुख्य रूप से शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए .उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम करने की जरूरत है .

यातायात पुलिस और नगर निगम को इस पर संयुक्त रूप से काम करना चाहिए. जिसके बाद शनिवार को नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन, एडिशनल एसपी अनिल सोनकर, सीएसपी रितु उपाध्याय समेत पुलिस और नगर निगम का अमला सड़कों पर उतरा. जिन्होंने ठेला व्यापारियों को यातायात को बाधित ना करने की समझाइश दी. इसके साथ ही आटो चालकों को बीच सड़क में आटो ना खड़े करने की सलाह दी.

अमले ने मुख्य रूप से शहर के भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे सिरमौर चौराहे, नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, कॉलेज चौराहे, प्रकाश चौराहे, शिल्पी प्लाजा में यातायात व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान आम जनमानस से भी मिलकर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए उनकी राय जानी गई.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें