Search
Close this search box.

Rewa News : सांसद जर्नादन मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में

Rewa News : सांसद जर्नादन मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में

Rewa News : सांसद जर्नादन मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में

Rewa News : रीवा लोकसभा से सांसद जर्नादन मिश्रा अपने बयानों से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. शनिवार को फिर उनका एक बयान सुर्खियों में बना हुआ है. जिसमें उन्होंने भरे मंच से कहा कि अगर मैं आज सांसद ना होता… तो कहीं चाकू चला रहा होता…

सांसद जनार्दन मिश्रा ने अपने छात्र जीवन का किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि छात्र जीवन में वे थोड़ा बिगड़ गए थे. अन्य छात्रों के साथ मारपीट करते थे और बीड़ी भी पीते थे. जिस वजह से उन्हें स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि उस दौर में अगर शिक्षकों का साथ ना मिला होता तो वे आज सांसद नहीं होते.

बल्कि चाकू चलाते घूम रहे होते. दरअसल शनिवार को रीवा के मॉडल स्कूल का 50वा स्थापना दिवस था. इसी दौरान स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर सांसद ने अपने छात्र जीवन का किस्सा साझा करते हुए ये बयान दिया. समारोह में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे . तीसरी बार सांसद बने जनार्दन मिश्रा भी कार्यक्रम में उपस्थित थे .

उन्होनें लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षक का महत्त्व बताने के लिए अपने छात्र जीवन को याद किया. अपने छात्र जीवन से जुड़े हुए कुछ किस्से भी सुनाएं. उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में वो बिगड़ गए थे. बीड़ी पीने की आदत हो गई थी. लेकिन स्कूल के प्रिंसिपल सिद्दिकी और शिक्षक रामानुज द्विवेदी के कारण वो सुधर गए. एक बार स्कूल बीड़ी पीकर गए तो शिक्षक ने पकड़ लिया. तब 7 दिन के लिए स्कूल से सस्पेंड कर घर में बीड़ी पीने की शिकायत कर दी थी.

मारपीट के आरोप मिलने पर प्रिंसिपल सिद्दिकी ने उन्हें प्रिंसिपल कक्ष में 5 दिनों तक किताब पढ़ने की सजा दी गई थी. उन्होंने कहा कि मैं आज जो भी हूं उन्हीं की बदौलत हूं. अगर कोई छात्र ये कहे की आज जो है वो खुद के दम पर है. तो उसकी ये बात गलत होगी. उसके पीछे शिक्षक का बड़ा योगदान है. उन्होंने इस दौरान यह भी कहा की शिक्षकों की गुटबाजी से ना तो छात्रो का भला होता है और ना ही स्कूल का, स्कूल और छात्रो का नाम तभी रोशन होगा जब गुटबाजी ना हो.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें