रीवा न्यूज़ : आकाशीय बिजली गिरने की वजह से हुई मौत
रीवा न्यूज़ : बारिश के आते ही रीवा में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं . आकाशीय बिजली का कहर सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है . रीवा के सोहागी थाना अन्तर्गत डीह गांव में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई .
जानकारी के मुताबिक अजय केवट और नंदलाल मांझी तालाब किनारे मछली मार रहे थे, तब ही बिजली गिरने से चपेट में आ गए वही पर उनकी मौके पर ही मौत हो गई . दूसरी घटना में जब लक्खू केवट खेत में काम कर रहे थे तभी उसी वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया . जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई .
जिला पंचायत सीईओ सौरभ सोनवड़े के मुताबिक आकाशीय बिजली से हुई जनहानि को लेकर प्रशासन द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है . जिसके बाद नियम के अनुसार आर्थिक सहायता भी की जाएगी .

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |