Rewa News : पति से मिला धोखा, युवती ने न्याय न मिलने पर दी आत्महत्या करने की धमकी
Rewa News : रीवा जिले से एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया जिसमें एक युवती ने अपने पति रविराज रजक पिता सुरेश रजक निवासी ग्राम चद्कुईया तहसील नागोद जिला सतना पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है | युवती नें बताया की उसकी शादी सतना निवासी रविराज रजक से 22 मई 2020 को रानी तालाब मंदिर रीवा में हुई थी |किन्तु उसके बाद उसके पति का ट्रांसफर अनुपपुर के लिए हो गया, किन्तु वह युवती को अपने साथ नहीं ले गए, कुछ समय बाद युवती को पता चला की उसके साथ धोखा किया जा रहा है और उसके पति दूसरी शादी की तैयारी कर रहे हैं |
जानिए पूरा मामला
मामला रीवा जिले से सामने आया जिसमें रविराज रजक के शादीशुदा होते हुए भी दूसरी शादी करने का आरोप उसकी पत्नी द्वारा लगाया गया है |युवती स्वसहायता समूह का संचालन करती है और इसी दौरान 2019 में उसकी पहचान रविराज रजक से हुई थी | युवती ने बताया कि संपर्क बढ़ने पर हम दोनों ने 22 मई 2020 में रानी तालाब मंदिर में शादी कर ली तब से वो और उसके पति एक साथ रह रहे हैं, युवती ने बताया की 2022 में उसके पति का स्थानांतरण अनूपपुर के लिए हो गया जहाँ उसने पति ने उसे साथ ले जाने से मना कर दिया और जब इस विषय पर बात होती तो वह टाल देते थे | युवती ने बताया की विगत मार्च 2024 में पति का फ़ोन बंद होने पर जब उसने कार्यालय में फ़ोन किया तब उसे उसके पति का किसी महिला क्लाइंट गीता राठौर के साथ अनैतिक संबंध होने का पता चला और क्लाइंट गीता के पति के हाथों रंगे हाथो पकड़े जाने पर उसके पति के साथ मार-पीट की गई |
पति के इलाजरत होने की ख़बर सुनकर युवती अनूपपुर गई जहाँ से उसके पति ने उसे रीवा लौट जाने के लिए कहा इसके कुछ समय बाद ही युवती रीवा वापस लौट आई |कुछ समय बाद रविराज ने अपना ट्रांसफर बुढार के लिए करा लिया जिसके कुछ समय बाद ही युवती के पति का रीवा आना जाना बंद हो गया और उसे अपने पति के चरित्र पर सन्देह हुआ और रिश्तेदारों से अपने पति की दूसरी शादी का पता चला |
महिला थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
महिला ने स्वयं के साथ धोखाधड़ी होने पर महिला थाने जाकर न्याय की गुहार लगाई है किन्तु मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है |युवती न्याय की खोज में दर-दर भटक रही लेकिन उसे कही से न्याय कीकोई उम्मीद नज़र नहीं आ रही है | महिला से बात करने पर उसने बताया की न्याय न मिलने पर वह आत्महत्या जैसा क़दम उठाने के लिए मजबूर हो जाएगी |
यह भी पढ़े : Rewa News : महामृत्युंजय मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 25 हजार से अधिक लोगों ने किया दर्शन

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |