Rewa News : महामृत्युंजय मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 25 हजार से अधिक लोगों ने किया दर्शन

Rewa News : महामृत्युंजय मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 25 हजार से अधिक लोगों ने किया दर्शन

Rewa News : महामृत्युंजय मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 25 हजार से अधिक लोगों ने किया दर्शन

Rewa News : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर रीवा के प्रसिद्ध मंदिर महामृत्युंजय में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ा है, बताया गया की मंदिर के पट सुबह 3 बजे ही खोल दिए गए थे जो सामान्यतः सुबह 5 बजे खोले जाते हैं |जानकारी के अनुसार मंदिर के पट खुलते ही बड़ी संख्या में भक्तों की कतार लग गई, बताया जा रहा है की दोपहर तक में 25 हजार से अधिक लोगों ने महामृत्युंजय भगवान के दर्शन किए हैं |

रात 11 बजे तक खुले रहेंगे पट

किला परिसर के मुख्य द्वार से ही भगवान् के दर्शन के लम्बी लाइन लगी हुई है, ऐसे में श्रद्धालु बड़ी बेसब्री से भगवान् के दर्शन का इंतज़ार कर रहे हैं |मंदिर के मुख्य पुजारी वनस्पति प्रसाद त्रिपाठी ने बतायाने बताया की रीवा के महामृत्युंजय मंदिर को लेकर बहुत मान्यताएँ हैं यहाँ जो भी पवित्र महीने में आकर पूरी श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना करता है उसे असाध्य रोगों से मुक्ति मिल जाती है। मंदिर को लेकर ये भी कहा जाता है कि यहां सावन के महीने में पूजा करने से अकाल मृत्यु भी टल जाती है।

महामृत्युंजय मंदिर के शिवलिंग की बनावट अन्य मंदिरों के शिवलिंग से अलग है, यहाँ 1008 छिद्रों वाला शिवलिंग है। इस तरह का शिवलिंग विश्व के अन्य किसी भी मंदिर में देखने को नहीं मिलता है। भगवान शिव सहस्त्र नेत्र धारी माने जाते हैं। यही कारण है कि मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगती है।

श्रद्धालुओं से बात करने पर उन्होंने बताया की महामृत्युंजय मंदिर की श्रद्धाओं एवं मान्यताओं को देखते हुए वे सुबह से भगवान के दर्शन के लिए सुबह से लाइन में खड़े हैं और अपनी बारी आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं | महामृत्युंजय मंदिर एक अद्वितीय है जिसकी कृति पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है |भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पुलिस बल भी तैनात किए हैं जो लगातार सुरक्षा व्यवस्था बना रहे हैं |

यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा नए बस स्टैंड पर मिला नवजात शिशु का शव, पांच दिन में दूसरी घटना

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें