Search
Close this search box.

Rewa News : बहन की शादी में हुई जोरदार फायरिंग, गाड़ी टकराने पर हुआ विवाद 

Rewa News : बहन की शादी में हुई जोरदार फायरिंग, गाड़ी टकराने पर हुआ विवाद 

बहन की शादी में हुई जोरदार फायरिंग, गाड़ी टकराने पर हुआ विवाद 

Rewa News : रीवा, रविवार-सोमवार के बीच रात को टीआई की बहन की शादी में गोली चल गई. बदमाशों द्वारा गोली टीआई राम सिंह पर चलाई गई थी, जो उनके भाई को लग गई. घटना के तुरंत बाद घायल को रीवा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ बॉडी से दोनों गोलियां भी निकाल दी गई है.

गाड़ी को स्कॉर्पियो ने मारी थी टक्कर 

यह घटना रीवा के चोरहटा बायपास में स्थित दीप ज्योति मैरिज गार्डन में देर रात 3 बजे की है. गोली चलाने वाला शख्स खुद को दुल्हे का जीजा और बाराती बता रहा था फिलहाल पुलिस इसकी पुष्टि करने में जुटी है.

राम सिंह द्वारा बताया गया कि उनकी बहन की शादी रविवार को थी. जय माला की रस्म जारी ही थी की बारात में शामिल एक शख्स ने उनकी गाड़ी को अपनी स्कॉर्पियो से टक्कर मार दी इसी बात को लेकर राम सिंह के चचेरे भाई विक्रम सिंह की और शख्स की बहस हो गई.

चचेरे भाई को लगी गोलियां 

राम सिंह के अनुसार जब मौके पर वे बचाव करने पहुंचे तो आरोपी भड़क गया और उन पर फायर कर दिया. घटना में राम सिंह तो बच गया लेकिन उनके चचेरे भाई विक्रम सिंह को दो गोलियां लग गई जिसके कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए. थाना प्रभारी आशीष मिश्रा द्वारा बतया गया कि आरोपी अपना नाम दीपक सिंह निवासी हरदुआ बता रहा था.

आरोपी की तलाश जारी 

जानकारी के अनुसार पुलिस ने जब संबंधित गांव में उस आम के व्यक्ति की तलाश की तो ऐसा कोई व्यक्ति वहां नहीं मिला, फ़िलहाल बाराती पक्ष से पूछताछ कर आरोपी की तलाश की जारी है. गाड़ी टकराने के विवाद के बाद कुल 3 राउंड फायरिंग की गई थी.

आरोपी द्वारा बचाव कर रहे टीआई राम सिंह पर पहला फायर मिस हो गया जिसके बाद चचेरे भाई विक्रम सिंह को दो गोली लगी  जिसमे से एक गोली छाती पर और दूसरी गोली कंधे के पास लगी है.

यह भी पढ़े : National News : शरद पवार और राहुल गाँधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी, संजय राउत के बैग की हुई जांच 

 

 

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें