Rewa News : रीवा नए बस स्टैंड पर मिला नवजात शिशु का शव, पांच दिन में दूसरी घटना

Rewa News : रीवा नए बस स्टैंड पर मिला नवजात शिशु का शव, पांच दिन में दूसरी घटना

Rewa News : रीवा नए बस स्टैंड पर मिला नवजात शिशु का शव, पांच दिन में दूसरी घटना

Rewa News : रीवा से एक बेहद ही शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, रीवा के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बार फिर नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है जानकारी के मुताबिक़ शव मंगलवार को मिला है और वह एक दिन पुराना बताया जा रहा है |पांच दिनों में यह दूसरी घटना है जब किसी नवजात का शव मिला हो, घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हडकंप मच गया है |

जानिए पूरा मामला

रीवा के समान थाना क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर एक नवजात शिशु का शव मिला है, मंगलवार को शव नए बस स्टैंड से मिला यह एक दिन पुराना बताया जा रहा है, एक हफ्ते के अन्दर की यह दूसरी घटना है जब किसी नवजात को जन्म के कुछ ही घंटों बाद फ़ेंक दिया गया हो | बता दें की कुछ दिन पहले सेमरिया थाना क्षेत्र से ऐसा ही एक मामला सामने आया था जहाँ कुलौरा गाँव में भी एक नवजात का शव खेत में मिला था, जिसे आवारा कुत्तों ने बहुत नुकसान पहुँचाया था |
शहर मुख्य मार्ग में ऐसी घटना घटने से पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन में जुट गई है |

खंगाले जा रहे CCTV फोटेज

मामले की कार्रवाई करते हुए पुलिस नए बस स्टैंड एवं उसके आसपास लगे हुए सभी CCTV फुटेज को खंगाल रही है की कही से कोई सुराग मिल जाए, हफ्ते में दूसरी ऐसी शर्मनाक घटना घटने से लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है | जानकारी के मुताबिक शहर में अवैध गर्भपात का गोरखधंधा लगातार ही बढ़ते जा रहा है, लिंग परिक्षण और अवैध गर्भपात के रैकेट को पर्दाफास करने के कई स्टिंग ऑपरेशन सामने आये हैं जिससे यह बात सामने आई है की शहर में ये गोरखधंधा लगातार फल-फूल रहा है |

पुलिस ने गहनता से मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि पता लगाया जा सके कि नवजात को किसने और कब फेंका, घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। समान थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नवजात का शव वहां कैसे पहुंचा, लेकिन जांच जारी है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।

यह भी पढ़े : MP News : मां ने मंगलसूत्र गिरवी रख मोबाइल दिलाने को कहा, छात्र ने जिद में आकर की आत्महत्या

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें