Rewa News : मऊगंज हत्याकांड पर रीवा के प्रदर्शनकारियों का फूटा आक्रोश
Rewa News : मऊगंज जिले में युवक और पुलिसकर्मी की हत्या के बाद रीवा में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। आज सुबह से ब्राह्मण और राजपूत संगठनों समेत कई सामाजिक संगठन रीवा बंद करवाने के लिए सड़कों पर उतर आए। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने शिल्पी प्लाजा और अन्य संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया है।
जानिए पूरी स्थिति
रीवा शहर के शिल्पी प्लाजा में ब्राह्मण संगठन के कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर बैठकर आवागमन रोक दिया और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी दुकानों को बंद करने के लिए बाजारों में घूम रहे हैं। हालांकि, कुछ इलाकों में दुकानें बंद हैं, जबकि अन्य इलाकों में दुकानें खुली हुई हैं|प्रदर्शनकारी, युवक और पुलिसकर्मी की हत्या के आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। साथ ही मृतक युवक के परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की भी मांग की गई है।
पुलिस बल तैनात
स्थिति को देखते हुए पुलिस ने शिल्पी प्लाजा और अन्य संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया है। दो थाना प्रभारी और हेलमेट, जैकेट, लाठी-डंडों से लैस जवान मौके पर मौजूद हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। अब तक की जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोई गंभीर हिंसात्मक स्थिति नहीं बनी है, लेकिन पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है।
अखिल भारतीय ब्राह्मण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा, अगर किसी आदिवासी की हत्या होती है, तो मुख्यमंत्री संवेदना व्यक्त करते हैं, लेकिन ब्राह्मण युवक की हत्या पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। हम न्याय चाहते हैं। रॉयल राजपूत संगठन के संभाग अध्यक्ष अर्जुन सिंह गहरवार ने कहा कि मऊगंज की घटना से आम जनता में आक्रोश है। रीवा पूरी तरह से बंद रहेगा। हम न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं|
आईजी साकेत पांडे और कमिश्नर वीएस जामोद ने प्रदर्शनकारियों से बात की और न्याय का आश्वासन दिया। फिलहाल, प्रदर्शनकारी मुख्य बाजार से शिल्पी प्लाजा की ओर कूच कर रहे हैं। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
20 साल के करियर में ऐसा मंजर नहीं देखा
टीआई ने कहा कि बड़ा ही खौफनाक मंजर था। ऐसा मैंने अपने 20 साल के करियर में कभी नहीं देखा। मेरे साथी पुलिसकर्मी दर्द से कराह रहे थे और वे बेरहमी से पीट रहे थे। हम तो यह सोचकर गए थे कि भोले-भाले ग्रामीण हैं, समझाने से मान जाएंगे, लेकिन हमें क्या पता था कि हमारी और हमारे पुलिसकर्मियों की जान पर बन आएगी। इस कदर मारपीट और पत्थरबाजी होगी कि हमारे एक साथी पुलिसकर्मी की जान तक चली जाएगी।
यह भी पढ़े : MP News : कर्ज की बोझ पर दबी मध्य प्रदेश की जनता, फिर कर्ज लेने जा रही मोहन सरकार

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |