Rewa News : रीवा में कलेक्टर के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां, अवैध बोरिंग पर रोक नहीं
Rewa News : गर्मी के मौसम में जल संरक्षण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद रीवा जिले में अवैध बोरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहरी और ग्रामीण इलाकों में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
जानिए पूरा मामला
पूरा मामला रीवा जिले के जवा क्षेत्र अंतर्गत हरदोली गांव में बाजपेई बोरवेल डभौरा का है, जहां पर दिन के उजाले में सड़क किनारे अवैध बोरिंग की गई. जब स्थानीय नागरिकों ने अनुमति पत्र मांगा तो जवाब देने से इंकार कर दिया गया. इससे साफ है कि इस कार्य में प्रशासन की सख्ती का कोई असर नहीं पड़ा है.
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
जानकारी के अनुसार 22 मई की रात चोरहटा स्थित गुरुकृपा ढाबे के पास हाईवे के समीप, वार्ड क्रमांक 4 नई बस्ती और वार्ड क्रमांक 9 कैलाशपुरी मोहल्ले में भी अवैध बोरिंग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसके अलावा समान, चोरहटा, बिछिया, नौबस्ता, विश्वविद्यालय क्षेत्र और गाहिलवार छतैनी, जतरी जैसे ग्रामीण इलाकों में भी खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप
अधिवक्ता बीके माला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है। बोरिंग करने वालों से मोटी रकम ‘चंदे’ के नाम पर वसूली जा रही है, जिससे मशीनें जब्त नहीं की जातीं और कार्रवाई नहीं होती.
प्रशासन की प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि अवैध बोरिंग को लेकर पहले ही सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं. यदि कहीं भी ऐसी गतिविधियां पाई जाती हैं, तो मशीनें जब्त कर एफआईआर दर्ज की जाएगी.
रीवा में बढ़ते जल संकट के बीच यह अवैध बोरिंग न केवल पर्यावरणीय खतरा है, बल्कि प्रशासन की नाकामी को भी उजागर करता है. यदि शीघ्र सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले समय में हालात और गंभीर हो सकते हैं.
यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा के टीआरएस कॉलेज में एनएसयूआई ने उठाए सवाल

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |