Rewa News : रीवा में खुलेआम गुंडागर्दी, महिला से अभद्रता का वीडियो वायरल
Rewa News : एमपी के रीवा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक बदमाश ने एक महिला से गाली-गलौज और छेड़खानी की. यह घटना 100 डायल पुलिस की मौजूदगी में हुई,और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सूचना मिलते ही अमहिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
जानिए पूरा मामला
मध्यप्रदेश के रीवा शहर के द्वारिका नगर इलाके में रविवार शाम को उस समय सनसनी फैल गई जब एक शातिर बदमाश ने एक महिला के साथ गाली-गलौज और छेड़खानी की. यह पूरा घटनाक्रम 100 डायल पुलिस की मौजूदगी में हुआ, और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही अमहिया थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अजय पांडेय के रूप में हुई है, जो पहले से ही एक जिला बदर बदमाश है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं.
पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल
यह घटना उस समय हुई जब 100 डायल पुलिस मौजूद थी और उस घटना का वीडियो सामने आया है. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए जा रहे है. हालांकि, पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है.
थाना प्रभारी का बयान
अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि अजय पांडेय एक सक्रिय अपराधी है, जो लंबे समय से असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहा है. उसके खिलाफ अब तक 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं और वह कई बार जेल भी जा चुका है.
उन्होंने बताया कि रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि द्वारिका नगर क्षेत्र में अजय पांडेय एक महिला से पैसे मांगते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है और छेड़खानी कर रहा है. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लेकर थाने ले गई.
यह भी पढ़े :Rewa News : फर्जी डिग्री के बाद अब बैकडेट हेराफेरी में फंसे कार्यपालन यंत्री

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |