रीवा न्यूज़ : रीवा कांग्रेस पार्टी ने नीट परीक्षा में हुए घोटाले के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
रीवा : नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन किया जा रहे हैं इसी क्रम में आज कांग्रेस पार्टी ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय विरोध प्रदर्शन किया, जिसका असर रीवा में भी रहा. रीवा में कमिश्नर कार्यालय के सामने अग्रसेन चौक में कॉन्ग्रेस जिला अध्यक्ष एवम इंजीनियर राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ प्रदर्शन किया.
राजेंद्र शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आज कांग्रेस पार्टी माननीय राहुल गांधी जी के नेतृत्व में अखिल भारतीय विरोध प्रदर्शन करने जा रही है, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तो इस सरकार जिसपे सबसे अधिक हमले किए जिसका सबसे अधिक नुकसान किया वो हैं युवा वर्ग.
यह भी पढ़ें~रीवा न्यूज़ : विश्व योग दिवस पर डिप्टी CM ने किया योगाभ्यास
जिला अध्यक्ष ने न सिर्फ नीट में हुई धांधली को लेकर अपना विरोध दर्शाया बल्कि प्रदेश में हुए व्यापम घोटाले नर्सिंग घोटाले और अन्य घोटालों पर भी अपना विरोध दिखाया. उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला पर भी तंज कसते हुए शर्मा ने बताया की प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने क्या नीट परीक्षा घोटाले पर कोई बयान दिया? क्या उन्होंने मलहम लगाने की कोशिश की हमारे युवाओं को ?
इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवम इंजीनियर राजेंद्र शर्मा समेत कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |