MP News : एमपी में पीएम मोदी ने किया विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

MP News : एमपी में पीएम मोदी ने किया विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

MP News : एमपी में पीएम मोदी ने किया विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

MP News : भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल हुए. उन्होंने दतिया और सतना हवाई अड्डों समेत कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. कार्यक्रम की व्यवस्थाएं महिलाओं ने सिंदूरी साड़ियों में संभालीं.

मध्य प्रदेश को कई अहम सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में भाग लिया और मध्य प्रदेश को कई अहम सौगातें दीं. यह आयोजन लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर किया गया था.

पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे. पीएम ने मैदान में मौजूद हजारों महिलाओं का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.

परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने देवी अहिल्या की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और दतिया एवं सतना में हवाई अड्डों सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. उन्होंने महिला सशक्तिकरण को समर्पित इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेशवासियों को विकास की नई सौगातें भी दीं.

डाक टिकट और स्मारक सिक्के का विमोचन

पीएम मोदी ने देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्के का भी विमोचन किया. उन्होंने कार्यक्रम से पूर्व एक भव्य प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया, जो महिला सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं को समर्पित थी.

सीएम मोहन यादव ने क्या कहा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मौके पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा महारानी अहिल्याबाई को समर्पित है. जिस तरह से प्रधानमंत्री देश चला रहे हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि वे देवी अहिल्याबाई के बताए मार्ग पर ही शासन का संचालन कर रहे हैं.

महिला सशक्तिकरण का जो सपना लोकमाता अहिल्याबाई ने देखा था, उसे साकार करने की दिशा में हम निरंतर कार्य कर रहे हैं.यह आयोजन न केवल देवी अहिल्याबाई की स्मृति को सम्मानित करने वाला रहा, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत का संकेत भी देता है.

यह भी पढ़े : MP News : एमपी के आंगनबाड़ी केंद्रों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें