Rewa News : रीवा के अजय कैला ने खेलो इंडिया में रचा इतिहास

Rewa News : रीवा के अजय कैला ने खेलो इंडिया में रचा इतिहास

Rewa News : रीवा के अजय कैला ने खेलो इंडिया में रचा इतिहास

Rewa News : मध्य प्रदेश के युवा खिलाड़ी अजय कैला ने खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है . वे इस प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतने वाले रीवा के पहले एथलीट बने. उनकी जीत ने प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई और वे युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभरे हैं.

खेलो इंडिया में रचा इतिहास

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के युवा खिलाड़ी अजय कैला ने खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. पेंचक सिलाट के 75 किलोग्राम टैंडिंग इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अजय ने न केवल स्वर्ण पदक अपने नाम किया, बल्कि रीवा और प्रदेश दोनों को गौरवान्वित किया.

जानकारी के अनुसार,यह पहली बार है जब रीवा जिले से किसी खिलाड़ी ने खेलो इंडिया बीच गेम्स में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है. अजय इस प्रतिष्ठित आयोजन में भाग लेने और स्वर्ण पदक जीतने वाले रीवा के पहले और एकमात्र एथलीट बन गए हैं.

जीत से प्रदेश को मिली नई पहचान

खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 में इस बार पेंचक सिलाट सहित छह मेडल स्पोर्ट्स और दो प्रदर्शनी खेल शामिल रहे. देशभर से 1000 से अधिक एथलीटों ने इस आयोजन में भाग लिया, लेकिन अजय कैला की यह जीत न केवल रीवा बल्कि मध्य प्रदेश को राष्ट्रीय मानचित्र पर विशेष पहचान दिलाने वाली रही.

अजय की इस सफलता पर मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर बधाई दी और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. अजय कैला आज लाखों युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं.

सफलता पर अजय कैला ने कहा

सफलता पर खुशी जताते हुए अजय कैला ने कहा कि, यह मेरे लिए बेहद गर्व का क्षण है मैंने इस दिन के लिए लगातार मेहनत की थी. यह पदक मैं रीवा और पूरे मध्य प्रदेश को समर्पित करता हूं. खेलो इंडिया जैसा मंच हमें अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर देता है.

यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा के किसान ने किया कमाल,रीवा में भी उग रहा ग्रीन एप्पल

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें