MP News : सतना को मिला नया एयरपोर्ट, पांच जिलों को सीधा हवाई लाभ

MP News : सतना को मिला नया एयरपोर्ट, पांच जिलों को सीधा हवाई लाभ

MP News : सतना को मिला नया एयरपोर्ट, पांच जिलों को सीधा हवाई लाभ

MP News : सतना एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को भोपाल से वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया गया. इसके साथ ही यहां से 19 सीटर विमानों की नियमित उड़ान सेवा की शुरुआत हो गई है, जो क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को नई रफ्तार देगी. सतना, पन्ना, मैहर, चित्रकूट व सीधी जिलों को हवाई सुविधा से जोड़कर विकास को गति देगा.

सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भोपाल के जंबूरी मैदान से सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस महत्वपूर्ण परियोजना के तहत अब सतना, पन्ना, मैहर, चित्रकूट और सीधी जिलों को हवाई संपर्क की सुविधा मिलने जा रही है. यहां से 19 सीटर छोटे विमान उड़ान भरेंगे, जिससे स्थानीय लोगों को तेज और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा.

आदिवासी महिलाओं ने रचाया इतिहास

उद्घाटन के दिन सतना से रीवा तक पहली उड़ान भरी गई, जिसमें 7 आदिवासी महिलाएं, छोटी बाई कोल, बूटी कोल, संगीता कोल, सुमित्रा आदिवासी, रीतू कोल, मैना देवी कोल और भूरी कोल ने हिस्सा लिया. फ्लाइट के दौरान ये महिलाएं पारंपरिक लोकगीत गाते नजर आईं और पहली बार हवाई यात्रा करवाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया.

स्थानीय स्तर पर हुआ भव्य समारोह

सतना में आयोजित स्थानीय लोकार्पण समारोह में 1500 आम अतिथि और 1500 लाड़ली बहनें शामिल हुईं. कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर ने दीप प्रज्वलन कर किया. इस मौके पर सांसद गणेश सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि, उद्योगपति और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

आधुनिक सुविधाओं का समावेश

नया सतना एयरपोर्ट अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें शामिल हैं, पूर्ण वातानुकूलन, बैटरी बैकअप और पावर हाउस, बम निरोधक उपकरण, एम्बुलेंस और मौसम विज्ञान संबंधी सुविधाएं, इमरजेंसी एसेम्बली हॉल, एयरपोर्ट सिक्योरिटी, कैंटीन और सिक्योरिटी कॉटेज, रनवे की सुरक्षा हेतु हथियारबंद सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

5 जिलों को सीधा लाभ

इस हवाई सेवा से सतना, पन्ना, मैहर, चित्रकूट और सीधी जिलों को सीधा फायदा होगा. यह क्षेत्र अब तेजी से राज्य और देश के अन्य हिस्सों से जुड़ पाएंगे, जिससे पर्यटन, व्यापार और स्थानीय विकास को गति मिलेगी.

यह भी पढ़े : MP News : एमपी में पीएम मोदी ने किया विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें