गृह मंत्रालय : गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर पर बुलाई खास बैठक
गृह मंत्रालय : मणिपुर के हालात कई महीनों से खराब चल रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मणिपुर को लेकर हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं. इस बैठक में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह भी मौजूद रहने वाले हैं, बैठक आज शाम 4 बजे से प्राम्भ होगी. इस बैठक में गृह मंत्री वहां के हालातों की समीक्षा की जाएगी.
बता दें मौजूदा सरकार पर लगातार मणिपुर हिंसा मामले में प्रतिक्रिया न करने पर सवाल उठ रहे थे. हालही में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भगवत ने अपने उद्बोधन में भी मणिपुर हिंसा में कोई प्रतिक्रिया न करने पर सरकार की आलोचना की थी. अब जाकर गृह मंत्री ने मामले की और दृष्टी करते हुए, यह हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |