Rewa News : जहां पति ने बलिदान दिया, वहीं देश की सेवा कर रही हैं रेखा सिंह
Rewa News : “जहां जीवन थम गया था, वहीं से रेखा सिंह ने अपने नए सफर की शुरुआत की।” रीवा जिले के ग्राम फरेदा की बेटी रेखा सिंह आज भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं। खास बात यह है कि उनकी पोस्टिंग उसी गलवान घाटी क्षेत्र में हुई है, जहां उनके पति शहीद दीपक सिंह ने 15 जून 2020 को चीन के सैनिकों से लोहा लेते हुए देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था।
पति की शहादत बनी प्रेरणा
रेखा और दीपक की शादी को महज 15 महीने हुए थे, जब गलवान की हिंसक झड़प में दीपक सिंह वीरगति को प्राप्त हुए। उस दिन के बाद रेखा की ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई। परंतु रेखा ने हार नहीं मानी और अपने पति के अधूरे सपनों को पूरा करने का प्रण लिया।
संघर्ष और संकल्प की कहानी
पहले प्रयास में उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। दूसरे प्रयास में सफलता मिली और चेन्नई स्थित प्रशिक्षण केंद्र में एक वर्ष की कठोर ट्रेनिंग के बाद वे अब भारतीय सेना की लेफ्टिनेंट बन चुकी हैं।
शिक्षिका से सैनिक बनने तक का सफर
रेखा शादी से पहले जवाहर नवोदय विद्यालय, सिरमौर में शिक्षिका थीं। पति दीपक सिंह ही उन्हें हमेशा सेना में अफसर बनने के लिए प्रेरित करते थे। पति के निधन के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हें शिक्षक पद पर नियुक्त किया, लेकिन उन्होंने सेना में जाने का सपना नहीं छोड़ा।
रेखा ने समाज की रूढ़िवादिता और सवालों का सामना डटकर किया। उन्होंने कहा –
“जब कोई नवविवाहिता पति को खो देती है, तो समाज सवाल उठाता है। मैंने सेना में जाकर जवाब दिया कि हम कमजोर नहीं हैं। मैं चाहती हूं कि मेरी बहनें अपने सपनों को न छोड़ें।”
प्रशासन और परिवार का साथ
रीवा जिला प्रशासन और सैनिक कल्याण कार्यालय ने उन्हें मार्गदर्शन और प्रशिक्षण के लिए पूरा सहयोग दिया। आज रेखा सिंह केवल एक अधिकारी नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण की जीवंत मिसाल बन चुकी हैं।
यह भी पढ़े : MP News : एमपी के इंदौर एमवाय अस्पताल में लगाया गया मीडिया पर बैन

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |