MP News : एमपी में तबादलों पर सियासी घमासान,भोपाल तक तेज़ हुई दौड़
MP News : एमपी में नई तबादला नीति के तहत कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों को लेकर हलचल तेज़ हो गई है. कर्मचारी मनपसंद पोस्टिंग के लिए भोपाल-ग्वालियर दौड़ रहे हैं, जबकि नेता अपने करीबी कर्मचारियों को लाभ दिलाने में लगे हैं. हाल ही में भोपाल में हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक में तबादलों और खाली पदों पर नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई.
तबादलों को लेकर हलचल तेज
मध्यप्रदेश में नई तबादला नीति लागू होने के बाद श्योपुर में भी तबादलों को लेकर हलचल तेज हो गई है. जिले के कर्मचारी अपनी पसंद की पोस्टिंग पाने के लिए श्योपुर से भोपाल तक दौड़ लगा रहे हैं, वहीं स्थानीय नेता भी अपने करीबी कर्मचारियों को लाभ दिलाने के लिए ग्वालियर और भोपाल के नेताओं से संपर्क साध रहे हैं.
जानकारी के अनुसार भाजपा के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने बताया कि हमारी कोर कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं से जो नाम स्थानांतरण के लिए आए थे, उनकी सूची प्रभारी मंत्री को सौंप दी गई है. साथ ही खाली पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर भी बात रखी गई है.
सत्ता-संगठन में चल रहा मंथन
तबादलों को लेकर सिर्फ कर्मचारी ही नहीं, बल्कि सत्ता और संगठन स्तर पर भी गहन मंथन जारी है.भाजपा की जिला कोर कमेटी की एक बैठक हाल ही में भोपाल में प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला की मौजूदगी में आयोजित की गई.
जानकारी के अनुसार बैठक में श्योपुर जिले से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों के तबादलों पर विस्तार से चर्चा हुई. जिला संगठन ने अपने स्तर पर तैयार की गई एक नामों की सूची प्रभारी मंत्री को सौंपी है.
जिले में बदलाव के आसार
इस बैठक में जिले के खाली पड़े कई विभागीय पदों को लेकर भी चर्चा हुई. स्थानीय नेताओं ने स्थायी जिला अधिकारियों की नियुक्ति की मांग रखी है. इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में श्योपुर के प्रशासनिक ढांचे में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
तबादलों की अंतिम तिथि 30 मई
राज्य सरकार द्वारा तय की गई 30 मई की समय-सीमा को देखते हुए अब तबादलों की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच रही है. शिक्षक, पटवारी, पंचायत सचिव जैसे मैदानी कर्मचारी अपनी पसंद की जगह पर तबादला कराने के लिए नेताओं से मेलजोल बढ़ा रहे हैं. साथ ही प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अधिकारी भी अपने ट्रांसफर को लेकर सक्रिय हैं.
यह भी पढ़े :MP News : अमृत भारत योजना के तहत एमपी के 6 स्टेशनों को मिला नया स्वरूप

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |