MP News : मध्य प्रदेश के सात जिलों से प्रारंभ होगी हवाई सेवा

MP News : मध्य प्रदेश के सात जिलों से प्रारंभ होगी हवाई सेवा

MP News : मध्य प्रदेश के सात जिलों से प्रारंभ होगी हवाई सेवा

MP News :  प्रदेश के उज्जैन छिंदवाड़ा सहित सात जिलों में अब फ्लाइट का आवागमन प्रारंभ किया जाएगा, रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम “उड़ान” के अंतर्गत इन शहरों में हवाई सेवा मुहैया कराई जाएगी,

इसके लिए राज्य की सरकार ने प्रस्ताव तैयार करके केंद्रीय नागरिक उद्यान मंत्रालय को भेजा है, मंत्रालय के तहत एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया मध्य प्रदेश के उज्जैन, शहडोल, छिंदवाड़ा, नीमच, शिवपुरी, खंडवा, के लिए हवाई सेवा शुरू करने की स्वीकृति देगा,

दतिया को लेकर इस मामले में पहले ही समझौता हो चुका है स्वीकृति मिलते ही इन शहरों में हवाई सेवाओं का आगाज होगा,

“उड़ान” के तहत संचालन

मिली जानकारी के मुताबिक दतिया हवाई पट्टी को उड़ान के तहत चुना गया है, इसके लिए राज्य सरकार ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से MOU भी कर लिया है, वही शिवपुरी हवाई अड्डे के विकास के लिए भी रिजिनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत AAI और मध्य प्रदेश सरकार के साथ इन मामलों में अक्टूबर में समझौता और ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जा चुका है,

“उड़ान” क्या है

हाल के समय में भारत सरकार की रिजिनल कनेक्टिविटी योजना में ग्वालियर से बेंगलुरु, कोलकाता, जम्मू और हैदराबाद, मार्गो पर विमान सेवाओं का संचालन चल रहा है, और साथ ही बिलासपुर मार्ग पर भी हवाई सेवाएं चल रही है, राज्य सरकार देश के अन्य स्थानों को भी वायु सेवा से जोड़ने के लिए मुसलसल कम किया जा रहा है, और यह सारे काम रीजनल कनेक्टिविटी योजना “उड़ान”  के तहत की जाएगी,

रोजगार में होगा इजाफा

कम खर्चे में विमान की सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम का संचालन किया जा रहा है, इसके कारण मध्य प्रदेश में पर्यटन और औद्योगिक गतिविधियों में रोजगार के अवसर में बढ़ोतरी होगी.\

यह भी पढ़े : Vindhya News : मऊगंज के डॉक्टर ने शिक्षिका के साथ किया रेप

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें