Rewa News : नवविवाहिता महिला ने लगाई फांसी, ससुराल वालो पर लगाया आरोप
Rewa News : रीवा, रीवा से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहाँ नवविवाहिता महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. महिला के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें महिला ने अपनी मौत का जिम्मेदार ससुराल वालों को बताया है.
जानिए पूरा मामला
रीवा में नवविवाहिता महिला ने फ़ासी के फंदे से लटक कर अपनी जान ले ली. महिला का नाम पूजा मिश्रा बताया जा रहा है जिसकी शादी रजनीश मिश्रा से 4 साल पहले हुई थी. पुलिस का कहना है की महिला ने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार ससुराल वालो को बताया है.
पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है जिसके बाद अब आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार की शाम आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. सुसाइड लेटर लिखने के बाद ही महिला ने आत्मघाती कदम उठाया, जिसके बाद ही तत्काल सूचना पुलिस को दी गई थी.
ससुराल वाले है मौत के जिम्मेदार
एसपी विवेक सिंह द्वारा बताया गया कि महिला ने अपने सुसाइड नोट में ससुराल वालों पर आरोप लगाए हैं, जिसके आधार पर रजनीश मिश्रा, गीता मिश्रा, ललई मिश्रा और सावित्री मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना, कई लोगो की हालत गंभीर
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |