रीवा न्यूज़ : ऑटो चालक के साथ मारपीट और सवारी के साथ हुई अभद्रता
रीवा न्यूज़ : सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने बस स्टैंड में सवारी लेकर पहुंचे ऑटो चालक के साथ जहां मारपीट की गई. वहीं सवारी के साथ भी अभद्रता की गई, दरअसल एक दिन पहले ही व्यापारियों ने ज्ञापन सौंप कर मांग की थी कि कोई भी ऑटो चालक बस स्टैंड के अंदर ना जाए. दुर्भाग्य यह रहा की पचोखर से यात्री लेकर पहुंचा ऑटो चालक को यह जानकारी नहीं थी की बस स्टैंड के अंदर ऑटो ले जाना माना है.
फिर क्या था पुलिस कर्मियों ने पहले तो सवारी के साथ अभद्रता की और ऑटो चालक को चौकी के अंदर ले जाकर मारपीट की इतना ही नहीं जब पीड़ित सिविल लाइन थाना पहुंचा, तो वहां भी मारपीट की गई जिसका वीडियो भी मीडिया के कैमरे में कैद हुआ है. किस तरह से नियम का पालन करवाने के लिए पुलिस जुर्माना करने की बजाय मारपीट पर उतारू हो जाती है आपको बता दे कि दिनभर बस स्टैंड के अंदर ऑटो घुसते है लेकिन बाहरी ऑटो होने के चलते उसके साथ मारपीट की गई.

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |