रीवा न्यूज़ : चोरहटा में मंगलवार को ट्रक और एंबुलेंस की जोरदार हुई भिडंत
रीवा न्यूज़ : रीवा चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत चदुआ नाला के पास मंगलवार को ट्रक और एंबुलेंस की जोरदार हुई भिडंत . जिसमें एक महिला की मौत हो गई. जबकि एक और महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया और 4 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है.
सड़क दुर्घटना में कुसुम चौहान पति अर्जुन चौहान की मौके पर मौत हो गई. जबकि महराजी चौहान, कुमारी चौहान, सीतामढ़ी चौहान, शंकर सिंह चौहान और ड्राइवर मोहम्मद हुसैन घायल हुए हैं. घटना शाम 6 बजे की है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि खाई में जा गिरी. बता दे वाहनों के बीच भीषण टक्कर इतनी तेज थी कि एंबुलेंस सड़क से तकरीबन 15 फीट नीचे खाई में जा गिरी है. इस सड़क हादसे के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस सवार लोग कटनी जिले के निवासी बताये जा रहे हैं.
जो परिवार में हुई एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसका अंतिम संस्कार करने इलाहाबाद गए थे. वहां से वापस लौटते वक़्त जैसे ही चंदवा नाला के पास पहुंचे तभी एक ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे और तभी अचानक से ट्रक के किनारे का हिस्सा एंबुलेंस से टकरा गया जिस एंबुलेंस नियंत्रित होकर तकरीबन 15 फीट नीचे खाई में जा गिरी। जिसमें दो की मौत भी हो गई है और तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हैं. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची है और सभी के इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |