Rewa News : रीवा में इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन फिर अटका,निगम आयुक्त ने शासन को लिखा पत्र
Rewa News : रीवा शहर में इलेक्ट्रॉनिक बसों के संचालन की प्रक्रिया एक बार फिर अटक गई है, नगर निगम द्वारा जारी किए गए टेंडर के बावजूद बस सेवा शुरू नहीं हो पाई है। बस ऑपरेटर्स की मांगों और समस्याओं को हल करने के लिए नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवड़े ने राज्य शासन को पत्र लिखा है।
रीवा में इलेक्ट्रॉनिक बसों का इंतजार
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के अन्य शहरों में इलेक्ट्रॉनिक बसें सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं, लेकिन रीवा में यह योजना अब तक कागजों तक ही सीमित है। शहरवासियों को इस आधुनिक परिवहन सेवा का लाभ कब मिलेगा, इस पर अब भी संशय बना हुआ है।
नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवड़े ने कहा की रीवा में इलेक्ट्रॉनिक बसों के संचालन के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई थी, लेकिन बस ऑपरेटर्स की कुछ समस्याओं के कारण संचालन आगे नहीं बढ़ सका। राज्य शासन से अनुमति मिलते ही बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
तेजी से हो रही प्रक्रिया
जानकारी के मुताबिक, मामला सुर्खियों में आने के बाद नगर निगम अब इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में काम कर रहा है। हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि शहर में इलेक्ट्रॉनिक बसें कब तक में चलेंगी ।
यह भी पढ़े : MP News : मैहर, मनकीसर धान खरीदी केंद्र से 1 करोड़ की धान गायब, EOW की छापेमारी जारी

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |