Search
Close this search box.

Rewa News : रीवा के बेटे ने JEE एग्जाम में सफलता पाकर किया शहर का नाम रोशन

Rewa News : रीवा के बेटे ने JEE एग्जाम में सफलता पाकर किया नाम रोशन

Rewa News : रीवा के बेटे ने JEE एग्जाम में सफलता पाकर किया शहर का नाम रोशन

Rewa News : रीवा के बेटे ओम पांडेय ने JEE के परीक्षा परिणाम में सफलता हसिल कर रीवा का नाम रोशन किया है । ओम ने घर में रहकर ही परीक्षा की तैयारी की थी. ओम ने परीक्षा में 7468वीं रैंक हासिल कर सफलता पाई।

ओम ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता पिता को दे दिया है, वे रीवा के बोदाबाग इलाके के रहते हैं।
ओम का कहना है की मेरे माता-पिता वंदना और रमेश कुमार पांडेय मेरे अभिवावक होने के साथ-साथ मेरे अच्छे दोस्त भी हैं। मैंने पहले ही यह निरधारित कर लिया था कि मुझे JEE परीक्षा में सफलता अर्जित करनी है। इसलिए मैं कन्फ्यूज नहीं था।

उन्होंने बताया कि कभी-कभी मैं माक टेस्ट में अच्छा स्कोर नहीं कर पाता था। फिर, मुझे यह देखना पड़ता था कि तैयारी में कहां चूक हो रही है। इस लक्ष्य की प्राप्ति  में मुझे कई समस्याओं  का सामना भी करना पड़ा। मैं अपनी दिनचर्या के हिसाब से प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई करता था, मैं सोशल मीडिया का उपयोग सिर्फ जरुरत पड़ने पर ही करता था।

ओम ने बताया कि उनके पिता रमेश पांडेय भारतीय सेना में रहकर देश की सेवा कर चुके हैं। अब वे सेवा निवृत्त होकर एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। मां वंदना पांडेय गृहणी हैं। वे बताते हैं कि परीक्षा की तैयारी में मेरी मां वंदना पांडेय ने मुझे काफी मदद की है। साथ ही मुझे मेरे टीचर्स का बेहतर सहयोग मिला है। जो सफलता की सबसे बड़ी वजह है।

यह भी पढ़िए~ https://vindhyatimes.in/?p=2779

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें