Rewa News : भगवान हनुमान के न्याय दरबार में उमड़ा जनसैलाब
Rewa News : रीवा, मध्यप्रदेश का एक ऐसा शहर है जहां न्याय की अद्भुत परंपरा जीवित है। यहां भगवान हनुमान को कलयुग का न्यायाधीश माना जाता है और भक्त अपनी समस्याएं लेकर उनके दरबार में फरियाद करने पहुंचते हैं। यह अनोखा न्याय दरबार रीवा के प्रसिद्ध चिरहुला नाथ हनुमान मंदिर में सजता है, जिसे ‘जिला कोर्ट’ कहा जाता है।
हनुमान जयंती पर उमड़ा जनसैलाब
हनुमान जयंती के पावन अवसर पर रीवा आज हनुमान भक्ति में डूबा हुआ है। सुबह 3:30 बजे मंदिर के पट खुलते ही हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ पड़े। फूलों और गुब्बारों से सजे इस मंदिर में आज एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
करीब 500 साल पहले चिरौल दास बाबा ने इन तीनों मंदिरों की स्थापना की थी। पहले के समय में जब लोग न्यायालयों से डरते थे या साधन नहीं थे, तब यह धार्मिक न्याय प्रणाली लोगों की समस्याओं का समाधान बनती थी। पुजारियों की उपस्थिति में भगवान की शपथ लेकर विवादों का हल निकलता था, जिसे दोनों पक्ष मान लेते थे।
रीवा:स्पा कीआड़ में काला खेल,2स्पा सेंटर में पुलिस की दबिश,संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए युवक युवतियाँ
तीन न्याय दरबार: जिला, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट
रीवा की खास बात यह है कि यहां हनुमान जी के तीन मंदिरों को न्याय के तीन स्तरों से जोड़ा गया है। चिरहुला नाथ मंदिर को जिला कोर्ट, रामसागर मंदिर को हाईकोर्ट और खेमसागर मंदिर को सुप्रीम कोर्ट माना जाता है। भक्त अपनी फरियाद सबसे पहले चिरहुला नाथ मंदिर में लगाते हैं। यदि वे संतुष्ट नहीं होते तो रामसागर और अंततः खेमसागर दरबार की ओर बढ़ते हैं।
आज भी कायम है श्रद्धा
हालांकि आज कानूनी तंत्र अधिक विकसित हो चुका है, फिर भी इन मंदिरों में लोगों की आस्था कम नहीं हुई है। भक्त आज भी विश्वास के साथ भगवान से न्याय की आस लगाते हैं और समस्या के समाधान पर भंडारे व भजन-कीर्तन करवाते हैं।
यह भी पढ़े : MP News : एमपी को मिलेगी नई पहचान : पीएम मोदी

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |