Search
Close this search box.

विंध्य न्यूज़ : भतीजी को चाचा-चची ने किया अपहरण

विंध्य न्यूज़ : भतीजी को चाचा-चची ने किया अपहरण

विंध्य न्यूज़ : भतीजी को चाचा-चची ने किया अपहरण

विंध्य न्यूज़ : मजदूरी करने वाली नाबालिक भतीजी को काम कराने ले जाना चाचा-चाची को पड़ा महंगा , उन्हें नाबालिक को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने दोनों पर ₹5000 का इनाम भी रखा है .

जानकारी के अनुसार, नागौद थाना क्षेत्र के ग्राम सितपुरा के कोनी टोला के निवासी 17 वर्षीय नाबालिग के अपहरण के मामले में पुलिस ने उसी के चाचा – चाची  को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हुए आरोपियों में संतोष कुशवाहा और शीला पटेल शामिल है. इन्हें साइबर सेल की मदद से पकड़ा गया है . पुलिस के अनुसार नाबालिक मजदूरी का काम क्या करती थी . जबकि उसके चाचा-चाची भी मजदूरी कर गुजारा किया करते थे.

6 नवंबर 2023 को वह गांव के राम सिया लोहार के घर पुताई का काम के लिए मजदूरी लेने गई थी लेकिन वापस लौटकर घर नहीं आई परिजनों ने तलाश के बाद नागौद थाना में अपहरण के आशंका जताते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई तकरीबन 20 दिन बाद 27 नवंबर को नाबालिक अपने घर वापस पहुंची उसने पुलिस को बयान देते हुए कहा कि वह अपनी बुआ के घर गई थी . तभी उसके चाचा चाचा उसे अपने साथ ले गए .

वह उसे सतना फिर चित्रकूट में रखें कुछ दिन बाद वृंदावन ले गए जहां भी एक आश्रम में रहे पुलिस की सूत्रों के अनुसार चाचा-चाची  उसे अपने साथ मजदूरी करने के लिए ले गए थे लेकिन उन्होंने इसकी सूचना नाबालिक के परिजनों को नहीं दी थी. जिस वजह से उनके खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें