CM Mohan Yadav : आखिर क्यों सीएम मोहन यादव ने कहा- खराब हो रही है मध्यप्रदेश की छवि
CM Mohan Yadav : मध्य प्रदेश में दूसरे राज्यों से उज्जैन में श्री महाकाल के दर्शन करने आने वाले पर्यटकों को वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस अब परेशान नहीं कर सकेगी। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की जाँच के दौरान नाराज़ होते हुए कहा कि पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर पर्यटकों को परेशान करती रहती है जिससे प्रदेश की छवि खराब हो रही है। इस पर तत्काल रोक लगे और ऐसा करने वाले पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

आपको बता दें मोहन यादव को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि पुलिस द्वारा दूसरे राज्यों से आने वाले सवारी वाहनों की चेकिंग के नाम पर आधे से एक घंटे तक रोककर रखती है और लोगों से दुर्व्यवहार करने और वसूली की शिकायतें भी मिल रही थीं। इस कारण मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई है।

डा. मोहन यादव ने उज्जैन सहित सभी शहरों में प्रीपेड आटो बूथ शुरू करने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने कहा है की उज्जैन में श्रीमहाकाल महालोक बनने के बाद पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, पर प्री-पेड आटो की सुविधा नहीं होने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को परेशान होना पड़ता है।
सीएम ने DGP से नाराज़गी जताते हुए पूछा कि ‘पुलिस अधिकारी भ्रमण के लिए बाहर क्यों नहीं निकल रहे हैं’। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी ) सुधीर कुमार सक्सेना ने सभी जोन IG, DIG और पुलिस अधीक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक कर इन निर्देशों पर तत्काल अमल करने के भी निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें : Rewa Railway Station : अब महानगरों की तरह बनेगा रीवा रेलवे स्टेशन

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |