Love Affair : फिल्मी अंदाज में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी,लोगों ने कर दी जमकर पिटाई
Love Affair : सोनपुर शहर के मल्टी वार्ड नंबर 24 में शनिवार शाम उस वक्त हंगामा मच गया जब एक युवक फिल्मी अंदाज में अपनी प्रेमिका से मिलने पंहुचा। युवक को देख महिलाओं ने शोर मचाया और कॉलोनी वालों को इकट्ठा कर युवक की जमकर पिटाई करदी।
बताया गया है कि शाम करीब 5 बजे एक लड़की मुंह बांधकर घर से निकल रही थी लेकिन उसकी चाल-ढाल देखकर महिलाओं को शक हुआ। महिलाओं ने उसे पकड़ा और जैसे ही चेहरे से दुपट्टा हटाया तो सभी हैरान रह गए और शोर मचाना शुरु कर दिया।

Love Affair : कॉलोनी के लोगों के अनुसार युवक सलवार शूट पहनकर और लड़की का भेश बनाकर स्कूटी से अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए आया था। वो मुंह में दुपट्टा बांधे हुए था लेकिन जब वो गर्लफ्रेंड के घर से वापस निकल रहा था तो कॉलोनी वालों को उस पर शक हुआ और जब पकड़कर चेहरे से दुपट्टा हटाया गया तो शक सही निकला और सलवार शूट में लड़का निकला जिसकी जमकर पिटाई हुई।
इस दौरान कॉलोनी में हंगामा मच गया वही प्रेमी को पिटता देख प्रेमिका भी भागकर घर से बाहर आ गई और पूरी बात बताकर प्रेमी को लोगों से छुड़ाया। युवती की बात सुनकर लोगों का गुस्सा ठंडा हुआ और उन्होंने दोनों को समझाईश देकर छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : Rewa Accident News : तेंदूपत्ता बीनने गए युवक के साथ हुआ बड़ा हादसा

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |