Search
Close this search box.

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting Live : एमपी में बढ़ रही वोटिंग की रफ्तार,6 घंटे में 44.43 फीसदी से ज्यादा मतदान

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting Live : एमपी में बढ़ रही वोटिंग की रफ्तार,6 घंटे में 44.43 फीसदी से ज्यादा मतदान

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting Live : एमपी में बढ़ रही वोटिंग की रफ्तार,6 घंटे में 44.43 फीसदी से ज्यादा मतदान

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting Live :  मध्य प्रदेश में समय के साथ-साथ वोटिंग भी तेजी से रफ्तार पकड़ रही है. शुक्रवार की दोपहर एक बजे तक मध्य प्रदेश कि 6 सीटों पर 44.18 फीसदी मतदान हुआ.

लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान शुरू है. छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, शहडोल और सीधी में वोटिंग जारी है. नक्सल प्रभावित इलाकों में 2 घंटे पहले वोटिंग समाप्त हो जाएगी. हाई प्रोफाइल या कहें तो हॉट सीट माने जाने वाली सीट छिंदवाड़ा और मंडला पर हर किसी की नजरें टिकी हैं.

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting Live : कुल 88 प्रत्याशी राजनीति के मैदान में हैं और करीब एक करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ है और उनके टक्कर में बीजेपी के विवेक बंटी साहू हैं. छिंदवाड़ा से मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ 9 बार के सांसद रहे हैं वही 2019 के चुनाव में कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने जीत हासिल की थी.

दूसरी हॉट सीट मंडला में बीजेपी से उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की साख दांव पर है. उनके सामने कांग्रेस के उम्मीदवार ओमकार सिंह मरकाम टक्कर में हैं. मध्य प्रदेश में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी. बता दें मतदान छह बजे तक चलेगा.

इसे भी पढ़ें : Loksabha Chunav 2024 : चुनाव को लेकर परिवहन विभाग की कार्यवाही

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें