Rewa Accident News : रीवा में एक बार फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर
Rewa Accident News : रीवा जिले में एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने सड़क के किनारे बैठी महिलाओं को कुचल दिया, घटना में आधा दर्जन महिलाएं घायल हुई है, जबकि एक की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि उक्त महिलाएं चोरहटा थाना क्षेत्र के बैजनाथ से रोड लाइट लेकर रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के फरेंदा गांव गई थी. जहां द्वारचार का कार्यक्रम होने के बाद वापस लौट ने के लिए सड़क के किनारे वाहन का इंतजार कर रही थी, इसी दौरान जिस पिकअप वाहन से महिलाएं फरेंदा पहुंची थी. वही पिकअप चालक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए सड़क के किनारे बैठी महिलाओं को कुचल दिया जिसमें सावित्री साकेत नाम की महिला की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन महिलाएं घायल है.
Rewa Accident News : घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया. स्थानीय लोगों ने पिकअप चालक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. बता दें की पिकप चालक भी बैजनाथ गांव का ही रहने वाला है जो नशे की हालत में था जिसने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए महिलाओं को कुचल दिया. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Rewa Latest News : बेटों के व्रतबंध में दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |