Rewa News : हिंदुओ की भावनाओ के साथ खिलवाड़? हनुमान जी की मूर्ति पर हुआ विवाद
Rewa News : रीवा, इन दिनों रीवा शहर में हिंदुओं की भावनाओं को लगातार आहत करने वाले मामले सामने आ रहे है जहाँ बीते दिनों पूर्व मऊगंज से देवी की मूर्ति गायब हो गयी थी वही फिर एक बार सेमरिया से ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया.
जानिए पूरा मामला
बीते दिनों पहले तो बधरी सेमरिया में सार्वजनिक स्थान पर विराजमान श्री हनुमानजी की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया था जिसके कारण हिंदू धर्म के लोगों के आस्था को ठेस पहुंची थी.
इस घटना के कारण आक्रोशित लोगों के द्वारा दोषियों पर उचित कार्रवाई को लेकर मंदिर प्रांगण में अपनी मांगों को लेकर धरना दिया गया जिसके बाद प्रशासन को जानकारी लगते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाईश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी और इसमें कुछ लोगों को चिन्हित भी किया गया है जिन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
लोगो ने किया विरोध प्रदर्शन
स्थानीय लोगों द्वारा घटना स्थल पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया इसके बाद सेमरिया तहसीलदार एवं सेमरिया थाना प्रभारी के उपस्थिति में विधि सम्मत कार्यवाही हेतु चर्चा हुई जिससे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उचित कार्यवाही करते हुए पुनः श्री हनुमान जी की प्रतिमा वैदिक परंपरानुसार विराजमान करने के लिए उपस्थित धर्मानुरागीयो को आश्वस्त किया.
यह भी पढ़े : Rewa News : अवैध कफ सिरप की बिक्री करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |