Search
Close this search box.

रीवा न्यूज : सिंगरौली में गरजा मोहन का बुलडोजर

रीवा न्यूज : सिंगरौली में गरजा मोहन का बुलडोजर

रीवा न्यूज : सिंगरौली में गरजा मोहन का बुलडोजर

 

रीवा न्यूज : उत्तरप्रदेश की योगी सरकार से प्रेरित हो अब  मध्यप्रदेश की मोहन सरकार भी बुलडोजर कार्यवाही में आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में अब मध्यप्रदेश के सिंगरौली में भी मोहन सरकार का बुलडोजर चल गया. बीते दिन यानि मंगलवार को पुलिस प्रशासन ने तीन बदमाशों के घरों को बुलडोजर से जमीदोंज कर दिया. बदमाश सलमान खान और उसके दो साथियों के घरों पर प्रशासन ने अतिक्रमण कार्रवाई की.

आरोपियों के कब्जे में 50 लाख रुपये कीमत की जमीन को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. इन बदमाशों पर कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं. इस कार्यवाही की जानकारी सिंगरौली पुलिस अधिकारियों ने प्रेस नोट जारी करके दी. पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों को अतिक्रमण हटाने के लिए पहले ही नोटिस जारी किया गया था.

लेकिन इन्होंने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो पुलिस ने JCB की मदद से अतिक्रमण वाले भवन को जमीदोंज कर दिया. फिलहाल ये सभी आरोपी जेल में बंद है पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में आरोपी रोहित उर्फ सुलेन्दर भाट, अरविंद उर्फ बबलू भाट, सलमान खान उर्फ लाला मुसलमान सभी निवासी बलियरी थाना बैढ़न शासकीय भूमि में कब्जा कर अवैध तरीके से भवन एवं बाउंड्री वॉल का निर्माण कर लिया था. साथ ही इन तीनों आरोपियों ने व्यापारियों के साथ लूटपाट भी की थी.

जिसके बाद उनके ऊपर बड़ी कार्रवाई की गई है. कर्मचारियों को चाकू से हमला कर पैसे लूट लिए गए थे आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं. शासन की तरफ से आरोपियों को बेदखली वारंट जारी किया गया था, उसके बाद जो भी आरोपियों के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया, आज प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों के अवैध निर्माण को जमींदोज करते हुए 50 लाख रुपए कीमत की जमीन को मुक्त कराया है.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें