Search
Close this search box.

रीवा न्यूज : नाबालिक का एडिटिड फोटो-वीडियो हुआ वायरल

रीवा न्यूज : नाबालिक का एडिटिड फोटो-वीडियो हुआ वायरल

रीवा न्यूज : नाबालिक का एडिटिड फोटो-वीडियो हुआ वायरल

 

रीवा न्यूज : रीवा में इन दिनों महिलाओ के साथ हो रहे अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहें हैं, ताज़ा मामला सामने आया है  चोरहटा थाना क्षेत्र से, जहां 13 वर्षीय नाबालिग को उसकी अश्लील फोटो-वीडियो वायरल कर उसे  मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।  परिजनों के मुताबिक नाबालिग का अश्लील फोटो-वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। जिस वजह से उसने आत्मघाती कदम भी उठाया है।

पूरे मामले में मौसी की लड़की पर आरोप है। मामले पर नाबालिग की मां का कहना है कि हम पूरे मामले को लेकर मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं। जिसको लेकर आज हमने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की है।

मेरी बेटी मौसी की बेटी के साथ अपने घर में रहती थी। लेकिन मौसी की बेटी का चाल-चलन सही ना होने के चलते हमने उसे उसके मां-बाप के पास भेज दिया। घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसी बात को लेकर मौसी की बेटी ने बच्ची को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसके अश्लील फोटो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड और भाई के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर वायरल करवाना शुरू कर दिया।

फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम पर आज परिजनों ने पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह से मुलाकात की है और शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि मामले को महिला थाना में भेजा गया है। महिला थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें