म.प्र न्यूज़ : जबलपुर में छात्रों पर धारदार हथियार से हमला, एक की मौत
म.प्र न्यूज़ : जबलपुर में पुलिस अधिकारी दलबल के साथ नाइट कांबिंग गश्त कर रहे थे। इस दौरान अज्ञात आरोपियों ने लगभग तीन किलोमीटर तक पीछा करने के बाद दो छात्रों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में एक छात्र की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घमापुर थाना प्रभारी भूपेंद्र आर्मो से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम भूमरडे (27) और मानस श्रीवास्तव मूलत बालाघाट जिले के रहने वाले हैं। शुभम रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से एमसीए कर रहा था और साथ में ही पीएससी की तैयारी भी कर रहा था। वहीं, मानस इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। दोनों लालमाटी में किराए का मकान लेकर रहते थे।
दोनों छात्र रात लगभग ढाई बजे मोटर साइकिल में सवार होकर रांझी से लौट रहे थे। चंगी शनि मंदिर के पास पीछे से दो मोटर साइकिल पर आए चार युवकों ने उन्हें रोका और धारदार हथियार से हमला कर दिया। मानस घायल अवस्था में भागकर किसी तरह अपने अन्य दोस्त के पास पहुंचा। धारदार हथियार से कई वार करन के कारण शुभम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पर शव को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, घायल मानस को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
गौरतलब है कि पुलिस निदेशक के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी नाइट कांबिंग गश्त कर रहे थे। आरोपी धारदार हथियार लेकर तीन किलोमीटर तक छात्रों का पीछा करते रहे। इसके बाद हत्या करने की नियत से हमला कर फरार हो जाते हैं। जिसके कारण पुलिस की नाइट कांबिंग गश्त पर सवालिया निशान उठना लाजमी है।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |