नालंदा विश्वविद्यालय : नालंदा पहुंचे PM मोदी, नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का किया लोकार्पण
नालंदा विश्वविद्यालय :आज बुधवार 19 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार दौरे पर हैं, उन्होंने आज नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का लोकार्पण किया है . बता दें यूनिवर्सिटी के इस नए कैंपस में दो अकेडमिक ब्लाक हैं, जिनमे 40 क्लासरूम हैं जहाँ कुल 1900 बच्चों के बैठने की व्यवस्था है.
विश्वविद्यलय में 300 सीटों के दो आडोटोरियम भी बनाए गए हैं, इसके अलाव इंटरनेशनल सेंटर और एम्फीथिएटर बनाया गया है जहाँ 2000 लोगो के बैठने की व्यवस्था है. इसके साथ कैंपस में कई सुविधाएं हैं. कैम्पस में वाटर रीसायकल प्लांट भी लगाया गया है.
17 देशों के सहयोग से भारत सरकार ने 800 साल बाद फिर इस विश्वविद्यालय को जीवित कर दिया है. इस दौरान pm मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर समेत 17 देशों के राजदूत मेहमान उपस्थित थे. सरकार ने राजगीर के पास नालंदा विश्वविद्यालय के इस नए कैंपस का निर्माण कराया है.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |